Saturday, May 14, 2011

Aamantran

बगलामुखी पर जयंती कोटरा आयकर कालोनी स्थित पीताम्बरा पीठ भोपाल के स्वामी रविन्द्र दासजी ने इस अवसर पैर कुछ विशेष संकल्प लिए है प्रदेश और देश के मंदिरों को स्वावलंबी बनाने के साथ वरिष्ठ समुदाय की सहायता से युवा एवं बालको को अध्यात्म स्वास्थ एवं शिछा के छेत्र में अग्रणी बनाना लक्छ्य है.
वरिष्ठ समुदाय केंद्र की परिकल्पना स्वामी जी ने विगत वर्ष योग अनुसन्धान केंद्र आनंद नगर रायसेन रोड में आयोजित अंतररास्ट्रीय पतंजली सप्ताह महोत्सव के समापन पर आतिथियो के विदाई के अवसर पर लिया था.
इस संबंध में यह सर्व विदित है की भोपाल में उपरोक्त संसथान विगत चालीस साल से योग एवं वनऔसधि के छेत्र में काम केर रहा है विगत कुछ वर्षों से विवाद की स्थिति निर्मित होने के कारन वहाँ के कार्यों में विघ्न उत्पन्न हो गया था माँ बगलामुखी का यज्ञ एवं वरिष्ठ जनो के प्रयास से आयोजन सफल हुआ और शाशन का निर्णय संस्था के अनुकूल हुआ निरंतर प्रगति पथ पर बढ रही संस्था में योग अध्यात्म विज्ञानं खेल पर्यटन कानून प्रशासन के अनुभवी वरिष्ठजनो के अतिरिक्त बाल युवा महिला वर्ग के लिए काम कर रही संस्थाओ तथा लोगो की सहभागिता रूचि को देखते हुए कार्य को भोपाल प्रदेश तथा देश स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. वरिष्ठजनों के अनुभव समय और धन का सदुपयोग बाल युवा महिलावो के माध्यम से साधु समाज तथा जीर्ण और श्री हीन हो रहे मंद्दिरो के उत्थान स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक प्रयास प्रारंभ हो चूका है इसके अन्तर्ग हम अध्यात्म और कर्मकांड के साथ बालको को प्रेरणा देंगे’ जानेव क्यों पहना जाता है टीका रहस्य पूजा के वस्त्र किस रंग के हो विभिन्न देवी देवताओं के आराधना मंत्र संस्कृत अंग्रेजी के जानकारी के साथ पौष्टिक आहार विहार नैतिक शिक्षा के छेत्र में अग्रणी रहे लोगो को जिन्हें शाशन ने सेवा निवृत कर दिया तथा परिवार एवं समाज ने भी हासिये पर रख दिया उन्हे समाज निर्माण में आगे लाना और लाभान्वित हुए लोगो को प्रेरणा श्रोत बनाना ही लक्ष्य है .आज 11.5.2011 दिन में 11 बजे के उपरांत भंडारा एवं जल समस्या का निदान नर्मदा जल नगर के जलासयो में संग्रहण से जल की आपूर्ति संभव है चर्चा हेतु आप सपरिवार सादर आमंत्रित है
माँ पीताम्बरा कार्य को गति दे वंदना सहित
MaaPitambarapeeth Baglamukhi Mandir
incomtax colony
kotrasultanabad
BHOPAL
Mob 9424412115
Phone 0755 4094729

No comments: